Yuzvendra Chahal ने अपने मशहूर पोज को किया रिक्रिएट, ट्वीट कर लिखा- फेवरेट पोज, फेवरेट ग्राउंड
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने मशहूर पोज को रिक्रिएट किया. साथ ही इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया.
![Yuzvendra Chahal ने अपने मशहूर पोज को किया रिक्रिएट, ट्वीट कर लिखा- फेवरेट पोज, फेवरेट ग्राउंड India leg-spinner Yuzvendra Chahal recreates his famous pose at the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru Yuzvendra Chahal ने अपने मशहूर पोज को किया रिक्रिएट, ट्वीट कर लिखा- फेवरेट पोज, फेवरेट ग्राउंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/3fb9998ef92f81403fa56cce0c9c72081660413281616428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yuzvendra Chahal Viral Pose: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने एक खास पोज के लिए बहुत मशहूर हैं. दरअसल, साल 2019 वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के दौरान युजवेंद्र चहल का यह पोज पहली बार देखने को मिला था. अब उन्होंने अपने इस मशहूर पोज को फिर से रिक्रिएट किया है. युजवेंद्र चहल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में अपने इस पसंदीदा पोज को रिक्रिएट किया. साथ ही उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना पसंदीदा मैदान बताया.
लंबे वक्त तक आईपीएल में RCB का हिस्सा रहे चहल
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल लंबे वक्त तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे. हालांकि, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया. इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा. वहीं, अगर इस आईपीएल सीजन युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन भी उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन किया.
Favourite Pose 👀 Favourite Ground ❤️ pic.twitter.com/XGRrg0WhXN
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 13, 2022
'फेवरेट पोज, फेवरेट ग्राउंड'
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ट्विटर पर अपने मशहूर पोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि 'फेवरेट पोज, फेवरेट ग्राउंड' युजवेंद्र चहल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में 113 टी20 मैचों में 139 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल साल 2014 में आरसीबी (RCB) के साथ जुड़े, जबकि साल 2013 तक वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे. हालांकि, युजवेंद्र चहल को मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)