रोड सेफ्टी अवेयरनेस सीरीज का आयोजन होने वाला है. ये टूर्नामेंट एक टी20 सीरीज होगी जिसमें रिटायर्ड क्रिकेटर्स खेलेंगे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत ने अपनी अपनी टीमों का एलान कर दिया है. ये पांच देश ऐसे हैं जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.


गुरूवार से सीरीज शुरू होगी जिसमें कुल 11 मैच खेले जाएंगे. सीरीज में बड़े नाम जैसे सचिन, सहवाग, युवराज, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, जॉनी रोड्स, दिलशान जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं.
भारतीय टीम- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, इरफान पठान, अजीत अगरकर, संजय बांगर, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, साइराज बहुतुले, समीर दिघे.

वेस्टइंडीज- ब्रयान लारा (कप्तान), रिड्ले जैकॉब्स, शिवनारायण चंद्रपॉल, रामनरेश सारवन, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, डानजा हयात, डैरन गंगा, पेड्रो कॉलिन्स, रिकॉर्डो पॉवेल, सैम्यूल बद्री, सुलेमान बेन, योहान ब्लेक.

श्रीलंका- टीएल दिलशान, दुलांजना विजेसिंघे, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, माहारूफ, अट्टापट्टू, मुरलीथरन, रंगाना हेराथ, रोमेश, सेनानायाका, तुषारा, थिलाना कंडाम्बी, उपूल चंदाना.

ऑस्ट्रेलिया- ब्रेट ली (कप्तान), ब्रैड हॉज, ब्रेट ग्रीव्स, क्लिंट मैक्के, जार्ज ग्रीन, जेसन क्रेजा, मार्क कॉसग्रोव, नाथन रियरडॉन, रॉब क्विनी, शेन ली, ट्रेविस बिरीट, जेवियर डोहर्टी.

द. अफ्रीका- जॉन्टी रोड्स (कप्तान) रयान मैकलैरन, एंड्र्यू जेम्स, एंड्र्यू हॉल, गार्नेट क्रूगर, जे रडल्फ, एल्बी मॉर्कल, वैन डार वाथ, नील रोड्स, लांस क्लूसनर, मार्टिन वान जार्सवेल्ड, मार्ने वान विक, पॉल हैरिस.

11 मैचों में से 2 मैच वानखेड़े और चार मैच पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा.