INDL vs SAL: एक बार फिर मैदान पर होंगे सचिन-युवराज, जानें इंडिया लीजेंड्स की प्रोबेल प्लेइंग इलेवन
India Legends Vs South Africa Legends: सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत कई भारतीय दिग्गज एक बार फिर से मैदान पर उतरेंगे. इसमें सुरेश रैना भी शामिल हैं.
India Legends Vs South Africa Legends Road Safety World Series T20 2022: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और सुरेश रैना एक बार फिर मैदान पर होंगी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार शाम 7.30 बजे से कानपुर में खेला जाएगा. इसके लिए इंडिया लीजेंड्स की टीम रैना, युवराज और इरफान पठान को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.
सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स पहले मैच के लिए एस बद्रीनाथ, नमन ओझा और सुरेश रैना को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. वहीं युवराज सिंह, यूसुफ पठाना और इरफान पठान को भी जगह मिल सकती है. गेंदबाजी के लिए विनय कुमार, राहुल शर्मा और विनय कुमार को जगह मिल सकती है. अभिमन्यु मिथुन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
रोड सेफ्टी सीरीज का आयोजन भारत में हो रहा है. इसका पहला मैच कानपुर में खेला जाना है. इंडिया लीजेंड्स पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स के साथ 14 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं 18 सितंबर को न्यूजीलैंड लीजेंड्स और 21 सितंबर को बांग्लादेश लीजेंड्स के साथ मैच खेला जाएगा. इंडिया लीजेंड्स टीम सेमीफाइनल से पहले अपना आखिरी मैच इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ 24 सितंबर को खेलेगी.
प्रोबेल प्लेइंग इलेवन :
इंडिया लीजेंड्स - सचिन तेंदुलकर (कप्तान), एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार और राहुल शर्मा
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स - एल्विरो पीटरसन, हेनरी डेविड्स, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), जैक्स रूडोल्फ, जॉन्टी रोड्स (कप्तान), लांस क्लूजनर, जोहान बोथा, वर्नोन फिलेंडर, जोहान वैन डेर वाथ, गार्नेट क्रूगर और मखाया एनजिनी.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इन गेंदबाजों को दे सकती है मौका