Road Safety World Series 1st Semi Final: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स का सामना भारतीय लीजेंड्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंक तालिका में 14 प्वाइंट के साथ भारतीय टीम ने तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं. वहीं इस लीग में ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स की कमान शेन वाटसन के हाथों में है.
पिच रिपोर्ट
रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है. इस मैदान पर श्रीलंका लीजेंड्स ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. वहीं आज पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बनते हुए दिख सकता है. हालांकि मैदान पर दूसरे इनिंग में ओस बड़ा खेल दिखाएगी. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा फैसला होगा.
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स से होगा. दोनों के बीच होने वाली यह रोमांचक मुकाबले को जिओ क्रिकेट, वूट एप, स्पोर्ट्स 18, क्लर्स सिनेप्लेक्स पर लाइव देख सकते हैं. आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारत के महान बल्लेबाज और टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद सभी क्रिकेट फैंस को होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया लीजेंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा, सुरेश रैना, युसूफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर पवार, राहुल शर्मा.
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, ब्रैड हैडिन, ब्रैड हॉज, जेसन क्रेजा, चाड सेयर्स, डिर्क नानेस, ब्राइस मैकगेन.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर Joe Root ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया था ये फैसला
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आज होगा टीम का एलान, शिखर धवन को मिलेगी कमान