Road Safety World Series: आज फिर चलेगा सचिन का बल्ला! बांग्लादेश लीजेंड्स से टकराएंगे भारत के दिग्गज
India Legends vs Bangladesh Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंडिया लीजेंड्स की भिड़ंत बांग्लादेश लीजेंड्स से होगी.
Road Safety World Series 2022 Live: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेंगे. देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस टीम के सामने बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) की चुनौती होगी. इंडिया लीजेंड्स ने अब तक चार में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि दो मुकाबले बारिश के चलते बेनतीजा रहे हैं. उधर, बांग्लादेश लीजेंड्स को अपने तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
इंडिया लीजेंड्स की कमान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथ में हैं. सचिन ने अब तक हुए मैचों में छोटी लेकिन दमदार पारियां खेली हैं. उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कई आकर्षक शॉट खेले हैं. पिछले मैच में उन्होंने 20 गेंद पर ताबड़तोड़ 40 रन जड़े थे. फैंस को आज भी सचिन से ऐसी ही दमदार पारी की उम्मीद होगी.
इंडिया लीजेंड्स में सचिन के साथ-साथ सुरेश रैना, युवराज सिंह, युसूफ पठान भी मौजूद हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने भी पिछले मुकाबलों में अपनी-अपनी भूमिका दमदार अंदाज में निभाई है. युवी और युसूफ ने पिछले मुकाबले में भी 3-3 लंबे छक्के जड़े थे.
कब और कहां देखे यह मुकाबला?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह 18वां मुकाबला देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज (25 सितंबर) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सिनेप्लेक्स और स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप देखी जा सकती है.
इंडिया लीजेंड्स में शामिल हैं ये दिग्गज
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यू मिथुन, राजेश पंवार और राहुल शर्मा.
आज दोपहर साढ़े तीन बजे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के लीजेंड्स भी आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. यह मैच भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स और डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Roger Federer Farewell: अपने करियर के आखिरी मुकाबले में खूब रोए फेडरर, नडाल भी नहीं रोक सके आंसू