India Legends vs West Indies Legends Semifinal 1: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स (West Indies Legends) को 12 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इंडिया की इस शानदार जीत के हीरो रहे 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह (Yuvraj Singh). सचिन ने जहां सिर्फ 42 गेंदो में 65 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. वहीं युवराज ने सिर्फ 20 गेंदो में 49* रन बना डाले.


इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज लेजेंड्स के टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना सकी. इस तरह इंडिया ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया.


रोमांचक मुकाबले में हारा वेस्टइंडीज़


इंडिया लेजेंड्स से मिले 219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीम का पहला विकेट 19 रन के स्कोर पर ही विलियम पर्किंस (9) के रूप में गिरा. हालांकि, इसके बाद ड्वेन स्मिथ (63) ने तूफानी पारी खेलकर विंडीज का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. स्मिथ ने नरसिंह देवनारायण (59) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि, खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को इरफान पठान ने तोड़ा. इरफान ने स्मिथ को यूसुफ पठान के हाथों कैच कराया. स्मिथ ने 36 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्को की मदद से 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली.


स्मिथ के आउट होने के बाद प्रज्ञान ओझा ने अगले ही ओवर में किर्क एडवडर्स को स्टंप्स करा दिया. वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे. 120 रन पर अपने तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान ब्रायन लारा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे.


लारा और देवनारायण ने चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी करके विंडीज को मैच में बनाए रखा. टीम को अंतिम ओवर में मैच जीतने के लिए 17 रन बनाने थे, लेकिन वह निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 206 रन ही बना सकी. देवनारायण ने 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्को की मदद से 59 रन बनाए. वहीं कप्तान लारा ने 28 गेंदों पर चार चौको और दो छक्को के सहारे 46 रनों की पारी खेली.


इंडिया लेजेंड्स के लिए विनय कुमार को दो और इरफान पठान, मनप्रीत गोनी व प्रज्ञान ओझा को एक-एक विकेट मिला. हालांकि, इरफान ने अपने चार ओवर में 48 रन खर्च कर दिए.


सचिन-युवराज ने खेली शानदार पारियां


इससे पहले कप्तान सचिन तेंदुलकर (65) और युवराज सिंह (20 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन) की विस्फोटक पारियों के दम पर इंडिया लेजेंड्स ने तीन विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया को वीरेंद्र सहवाग (35) और तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 56 रन जोड़कर विस्फोटक शुरुआत दी. सहवाग को टीनो बेस्ट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. सहवाग ने 17 गेंदों पर पांच चौको और एक छक्के के साथ 35 रन बनाए.


सहवाग के पवेलियन लौटने के बाद सचिन ने मोहम्मद कैफ (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की. कैफ ने 21 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. हालांकि, कप्तान सचिन ने एक छोर संभाले रखा और इस सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. सचिन ने 42 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए.


इसके बाद यूसुफ पठान ने 20 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन और युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर एक चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इंडिया लेजेंड्स को तीन विकेट पर 218 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े.


यह भी पढ़ें- 


Road Safety World Series: युवराज सिंह का फिर दिखा ताबड़तोड़ अंदाज, एक ओवर में जड़े 4 छक्के, देखें वीडियो