India Legends vs England Legends Dehradun Sachin Tendulkar: रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से हरा दिया. बारिश की वजह से मैच 15-15 ओवरों का कर दिया गया. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी. भारत के लिए राजेश पवार ने 3 विकेट लिए.
इंडिया लीजेंड्स के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 130 रन ही बना सकी. इस दौरान फिल मस्टर्ड ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा. टिम एम्ब्रोस ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए. क्रिस स्कफील्ड ने 19 रनों का योगदान दिया. इस दौरान भारत के लिए राजेश पवार ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवरों में 12 रन दिए.
इससे पहले भारत ने 15 ओवरों में 170 रन बनाए. भारत के लिए सचिन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. नमन ओझा ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। युवराज सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. युवराज ने इस पारी में 3 छक्के और एक चौका लगाया. स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 गेंदों में 18 रन बनाए. बिन्नी ने दो चौके और एक छक्का लगाया. यूसुफ पठान ने 11 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. जबकि इरफान ने नाबाद 11 रन बनाए. इस तरह इंडिया लीजेंड्स ने जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बाबर आजम ने नाबाद शतक जड़कर तोड़े रिकॉर्ड
IND vs AUS 2022: गांगुली ने रोहित की कप्तानी का किया बचाव, कहा- भारत को 80 फीसदी मैचों में मिली जीत