England vs India: 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होगा. यह पिछले साल हुई सीरीज का आखिरी टेस्ट है, जिसे कोरोन के कारण स्थगित कर दिया गया था. टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम का ऐलान करेगा.
अन्य खिलाड़ी को सौंपी जा सकती कमान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले 48 घंटे में वनडे और टी20 टीम को ऐलान कर सकता है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे में हो सकता है कि वह टेस्ट खेलते हुए नजर नहीं आएं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा बीसीसीआई रोहित का वर्कलोड कम करने के लिए टी20 कमान किसी अन्य खिलाड़ी को सौंप सकती है.
पंत और पांड्या हैं दावेदार
खबरों की मानें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है. हाल ही में 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पंत ने कप्तानी की थी. वहीं हार्दिक पांड्या अभी बी टीम के साथ आयरलैंड के दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है, वहीं दूसरा मुकाबला आज रात 9 बजे से खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- 5वां टेस्ट: एजबेस्टन, 1 से 5 जुलाई
T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 7 जुलाई, एजेस बाउल
- दूसरा टी20: 9 जुलाई, एजबेस्टन
- तीसरा T20: 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 12 जुलाई, ओवल
- दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स
- तीसरा वनडे: 17 जुलाई, मैंचेस्टर
ये भी पढ़ें...