IND vs SA: साउथ अफ्रीका में अपनी सबसे शक्तिशाली टीम के साथ उतरेगा भारत, जानें कौन होगा कप्तान और क्या होगी प्लेइंग इलेवन
IND vs SA, 1st Test: दिसंबर के अंत में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की पिचों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें टीम इंडिया अपनी सबसे मजबूत टीम उतारने वाली है.
Indian Test Squad for South Africa Tour: साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी घरेलू पिचों पर टेस्ट मैच खेलना कभी आसान नहीं होता है. साउथ अफ्रीकन पिचों पर साउथ अफ्रीका को हराना काफी मुश्किल होता है, इसलिए टीम इंडिया इस बार अपनी सबसे शक्तिशाली टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है.
साउथ अफ्रीका टेस्ट में कौन होगा कप्तान?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है, चयनकर्ता 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सबसे मजबूत टीम की घोषणा कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, और उस टीम का नेतृत्व कौन करेगा.
India likely to pick a full strength squad for the Test series against South Africa. Team will be picked today. (Indian Express). pic.twitter.com/Q2chunHaZv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2023
आपको बता दें कि, बीसीसीआई और टीम इंडिया के बारे में आ रही मौजूदा ख़बरों को सुनने के बाद साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के कप्तानों के बारे में कुछ भी कहना अभी काफी मुश्किल है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा ही कप्तानी की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं. रोहित शर्मा के नेतृत्व में, उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल हो सकते हैं. उनके बाद नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर श्रेयस अय्यर मध्यक्रम की भूमिका निभा सकते हैं. इनके बाद निचले क्रम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल या ईशान किशन में से किसी एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.
केएल राहुल को टेस्ट मैच में मौका मिलेगा या नहीं?
अगर केएल राहुल टेस्ट मैच में लंबी विकेटकीपिंग करने में सक्षम रहते हैं, तो निश्चित तौर पर टीम को उनके रूप में एक मंझा हुआ टेस्ट बल्लेबाज नंबर-6 पर मिल सकता है. अगर वह टेस्ट मैच की विकेटकीपिंग नहीं कर पाते तो उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह पर आजमाया जा सकता है, लेकिन विकेटकीपिंग के लिए नंबर-6 पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है, जो बाएं हाथ के एक एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं. इन सभी के बाद स्पिन ऑलराउंडर के रूप में नंबर-7 पर रविंद्र जडेजा, नंबर-8 पर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है. वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज को सौंपी जा सकती है.
साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा/श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/केएल राहुल/अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: कोहली ने वनडे-टी20 से लिया ब्रेक, क्या संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं विराट?