भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा वनडे क्विन्स् पार्क ओवल में खेला जाएगा तो वहीं तीसरा वनडे बुधवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा जहां दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी हैं. सीरीज का पहला मैच गयाना में हुआ था जहां सिर्फ 13 ओवर ही फेंके जा सके थे जिसके बाद मैच को अंपायर्स ने बारिश के कारण रद्द कर दिया.
मौसम
मौसम की अगर बात करें तो आज बारिश होने के आसार बिल्कुल कम है. और मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि आज 100 ओवर पूरी तरह से खेले जा सते हैं. हालांकि सुबह से दोपहर तक थोड़े बादल जरूर नजर आ सते हैं. वहीं तापमान 31 डिग्री तक रहेगा.
रिकॉर्ड
वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आज क्रिस गेल ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वहीं विराट कोहली भी पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद के 26 साल पुराने रिकॉर्ड पर अपना नाम कर सकते हैं. 19 रन बनाते ही वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टीम
वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं होने के आसार हैं. गेल ने पहले मैच में जहां 31 गेंदों में 4 रन ही बनाए थे. वहीं इसको देखते हुए उनमें या एविन लुईस में से कोई एक ओपनिंग के लिए उतर सकता है.
भारत की अगर बात करें तो पूरा ध्यान मिडल ऑर्डर यानी की श्रेयस अय्यर पर होगा. धवन की भी वनडे सीरीज में वापसी है. गेंदबाजी की तरफ से फिलहाल कोई बदलाव नहीं है. चहल को पिछले मैच में नहीं खिलाया गया था तो शायद इस मैच में उन्हें मौका मिल सकता है. भुवनेश्वर कुमार, शमी और अहमद में से कोई एक गेंदबाज को आज आराम दिया जा सकता है.
स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज- क्रिस गेल, एविन लुईस, शाय होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रॉस्टन चेस, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवेट, फैबियन एलन, शेल्डन कोट्रेल, किमा रूच, जॉन कैप्मबेल, किमो पॉल, ओशेन थॉमस
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI 2nd ODI: कैसा होगा आज का मौसम? क्या होगी टीम? कौन बनाएगा रिकॉर्ड? यहां जानें सबकुछ
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2019 08:47 AM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. आज दूसरा वनडे क्विन्स पार्क में खेला जाएगा. मौसम को लेकर ये कहा जा रहा है कि बारिश के आसार बिल्कुल कम है और मैच होने की संभावना पूरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -