India Vs England: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया निशाने पर है. टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट में 378 रन का बड़ा लक्ष्य डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो पाई. भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एजबेस्टन टेस्ट में इंडिया की हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है.
आकाश चोपड़ा का मानना है कि 379 रन का लक्ष्य इंग्लैंड को हराने के लिए काफी था. चोपड़ा ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब इंडिया को इस तरह से हार मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी इंडिया आखिरी दो मैचों में 200 से ज्यादा के लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाई.
आकाश चोपड़ा ने कहा, ''भारत के पास जिस तरह की गेंदबाजी है उसे देखते हुए 378 रन लक्ष्य काफी था. लेकिन इस गेंदबाजी अटैक ने पिच के मुताबिक बॉलिंग नहीं की. लेकिन जब भी ये ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड में खेलते हैं तो अच्छा करते हैं. पिछले तीन टेस्ट में कुछ गड़बड़ हुई है. इन्होंने विरोधी टीम के लिए चीजें आसान कर दी.''
इंडिया के लिए मुश्किल हुई राह
आकाश चोपड़ा का मानना है कि शमी और बुमराह को दूसरे गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिला. उन्होंने कहा, ''बुमराह और शमी ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्हें वैसा सहयोग दूसरे गेंदबाजों से नहीं मिला जैसा मिलना चाहिए था. बाकी दोनों तेज गेंदबाज और रविंद्र जडेजा सहयोग नहीं कर पाए. इसलिए यह सिर्फ दो गेंदबाजों का बॉलिंग अटैक बनकर रह गया.''
बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार का खामियाजा इंडिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भी भुगतना पड़ सकता है. इंडिया के लिए अब फाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है.