IND vs AUS 5th Test: सिडना टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत लिया. इस हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. वहीं, भारतीय टीम को तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपनी घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 10 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारा था.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया...
पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. बहरहाल सिडनी टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह उदास नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने कहा कि इस हार से परेशान हूं, लेकिन आपको अपने शरीर का ख्याल रखना होगा, आप अपने शरीर के खिलाफ लड़ नहीं सकते.
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस सीरीज में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 391 रन बनाए. हालांकि, इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल 3 बार जीरो पर पवैलियन लौटे, लेकिन इसके बावजूद वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने 298 रन बनाए. जबकि केएल राहुल के बल्ले से 276 रन निकले. वहीं, इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह टॉप पर रहे. जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में रिकॉर्ड 32 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: अब ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट नहीं होंगे कोहली? डी विलियर्स ने किया समाधान