ICC WTC final 2023: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 209 रनों से गंवाया. इस हार के बाद विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. तीनों ही खिलाड़ी पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के बाद इस लिस्ट का हिस्सा बने. इस अनचाही लिस्ट में तीनों खिलाड़ियों ने युवराज सिंह की बराबरी कर ली है.
दरअसल, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो सबसे ज़्यादा आईसीसी फाइनल हारने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं. इससे पहले इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी के रूप में सिर्फ युवराज सिंह मौजूद थे. लेकिन अब, जडेजा, कोहली और रोहित शर्मा भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं. युवराज सिंह के साथ चारो ही खिलाड़ी 4 हारे आईसीसी फाइनल का हिस्सा रहे हैं.
भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगाकारा, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने और लासिथ मलिंगा भी शामिल हैं. ये श्रीलंकाई खिलाड़ी भी सबसे ज़्यादा आईसीसी फाइनल हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.
सबसे ज़्यादा आईसीसी फाइनल हारने वाली टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा- 4 बार.
- विराट कोहली- 4 बार.
- रविंद्र जडेडा- 4 बार.
- युवराज सिंह- 4 बार.
- तिलकरत्ने दिलशान- 4 बार.
- महेला जयवर्धने- 4 बार.
- लासिथ मलिंगा- 4 बार.
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती थी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी
बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. धोनी के बाद विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने थे और अब रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती और अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में भी ट्रॉफी का सूखा जारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कब अगली ट्रॉफी अपने नाम करती है.
ये भी पढ़ें...
WTC prize money: हार के बाद भी टीम इंडिया को मिले करोड़ों रुपये, जानें ICC ने कितनी दी रकम