IND vs AUS: वनडे सीरीज में हार के बाद भारत को रैंकिंग में भी नुकसान, टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मिली 21 रनों की हार के साथ भारतीय टीम ने जहां 2-1 से सीरीज को गंवा दिया वहीं वनडे रैंकिंग में भी टीम ने नंबर-1 की पोजीशन को गंवा दिया है.
India vs Australia, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करने के साथ भारतीय टीम ने अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना नंबर-1 का स्थान भी गंवा दिया है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में हार के साथ स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच को जहां 10 विकेट से अपने नाम किया वहीं तीसरे मुकाबले में उन्होंने 21 रनों से जीत दर्ज करने के साथ वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन भी हासिल की.
इससे पहले साल 2023 की शुरुआत में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने घर पर 3-0 से वनडे सीरीज को अपने नाम किया था उस समय टीम ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम करने के साथ टीम इंडिया ने इस पोजीशन पर खुद को बरकरार रखा हुआ था.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से करने के बाद टीम इंडिया अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सकी और उसे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.
4 साल बाद घर पर वनडे सीरीज हारी भारतीय टीम
भारतीय टीम का पिछले 4 सालों में वनडे सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें यह उनकी घर पर पहली वनडे सीरीज में हार है. इससे पहले साल 2019 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं घर पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहली द्विपक्षीय सीरीज हार भी है. इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर खेली 14 द्विपक्षीय सीरीज को अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें...