India lost 2nd odi against south africa Rishabh Pant: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 288 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. मैच के बाद ऋषभ पंत ने टीम के परफॉर्मेंस पर बयान दिया. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. 


ऋषभ पंत ने कहा, ''दोनों मैचों में पिच धीमी रही. मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त रन थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की. हम दोनों मैच हारने की वजह से निराश हैं.'' पंत ने भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म पर कहा, ''भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है.''


IPL 2022 Retention: लखनऊ ने अपने रिटेन खिलाड़ियों का किया एलान, केएल राहुल को सौंपी कप्तानी


पंत ने राहुल के साथ साझेदारी पर कहा, ''अगर मैं और केएल राहुल साझेदारी को थोड़ा और लंबा करते तो शायद हम 15 रन और जोड़ लेते. लेकिन मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की.'' उन्होंने अपनी बैटिंग पर कहा, ''मैं कई बार सिंगल्स या डबल्स लेने के लिए बाहर निकल रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं हर बार आक्रामक शॉट खेलने के लिए बाहर निकल रहा था.''


IPL 2022 Mega Auction: नीलामी से पहले अहमदाबाद ने चुने अपने तीन खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या को सौंपी कप्तानी


ऋषभ ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, हमारे बीच हमेशा पॉजिटिव बातें होती हैं. वे मुझे खेलने को लेकर बताता हैं कि मैं कैसे अपने स्ट्रोक्स खेल सकता हूं. मैं उसे नेट पर प्रैक्टिस करता हूं और फिर मैच में वही शॉट खेलता हूं.