Rohit Sharma IND vs BAN: भारत को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में दूसरे वनडे मुकाबले में शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय खेमा 9 विकेट गंवा कर 266 रन ही बना सका. अंत में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश की. रोहित ने 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 51 रन बनाए.
भारत मैच हारने के साथ-साथ सीरीज भी हार गया. टीम इंडिया हार के पीछे कई अहम कारण रहे.
महमूदुल्लाह और मेहदी हसन की रिकॉर्ड 148 रनों की साझेदारी
भारत ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की. टीम इंडिया ने 69 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियों को आउट कर दिया था. लेकिन इसके बाद मेहदी और महमूदुल्लाह ने भारतीय गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया. इन दोनों के बीच 165 रनों में 148 रनों की साझेदारी हुई. टीम इंडिया के गेंदबाज जब तक इस साझेदारी को तोड़ते तब तक काफी देर हो चुकी थी.
बांग्लादेश ने आखिरी 5 ओवरों में बनाए 68 रन, भारतीय गेंदबाजों को धोया
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने आखिरी 5 ओवरों में 68 रन लुटा दिए. इस दौरान मेहदी ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की. उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए कुल 100 रन बनाए. मेहदी की नाबाद शतकीय पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से सिराज ने 46वें ओवर में 14 रन दिए. उमरान मलिक ने 47वें ओवर में 14 रन दिए. सिराज ने 48वें ओवर में 10 रन दिए. उमरान ने 49वें ओवर में 14 रन दिए. शार्दुल ने आखिरी ओवर में 16 रन दिए.
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी और मिडिल ऑर्डर हुआ फेल
भारत के लिए शिखर धवन और विराट कोहली ओपनिंग करने आए. इस दौरान कोहली 5 रन और धवन 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 14 रन बनाकर चलते बनाए. इस तरह टीम के अहम खिलाड़ी बिना किसी योगदान के पवेलियन लौट गए. यह भी भारत की हार का बड़ा कारण रहा.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 रनों से हराया, रोहित का तूफानी अर्धशतक नहीं दिला सका जीत