Watch Video: डिकॉक ने पलक झपकते ही Rishabh Pant को बना लिया अपना शिकार, इस तरह हुए OUT
India vs South Africa: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसमें ऋषभ पंत महज 16 रन बनाकर आउट हुए.
India vs South Africa Paarl ODI Rishabh Pant: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इसमें टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 297 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 265 रन ही बना सकी. भारतीय पारी के दौरान ऋषभ पंत 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डिकॉक ने स्टम्प्स के पीछे से शिकार बनाया. डिकॉक ने पलक झपकते ही पंत को स्टम्प आउट कर दिया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी. इस दौरान पंत नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. वे फेहलुकवायो की एक गेंद पर शॉट खेलने के क्रीज से बाहर निकले. यह देख डिकॉक ने मौके का फायदा उठाया और पलक झपकते ही ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
Did you see that?👀 #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/bWLdyNIySx
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 19, 2022
U19 World Cup: Team India पर कोरोना का कहर, कप्तान समेत 6 खिलाड़ी हुए संक्रमित
बता दें कि टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए. अंत में शार्दुल ठाकुर ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. ठाकुर ने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया. हालांकि वे भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए.