India vs South Africa Paarl ODI Rishabh Pant: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इसमें टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 297 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 265 रन ही बना सकी. भारतीय पारी के दौरान ऋषभ पंत 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डिकॉक ने स्टम्प्स के पीछे से शिकार बनाया. डिकॉक ने पलक झपकते ही पंत को स्टम्प आउट कर दिया.


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी. इस दौरान पंत नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. वे फेहलुकवायो की एक गेंद पर शॉट खेलने के क्रीज से बाहर निकले. यह देख डिकॉक ने मौके का फायदा उठाया और पलक झपकते ही ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.


IND vs SA 1st ODI: Team India का मिडिल ऑर्डर फिर से हुआ फेल तो फैंस ने MS Dhoni और Suresh Raina को किया याद






U19 World Cup: Team India पर कोरोना का कहर, कप्तान समेत 6 खिलाड़ी हुए संक्रमित


बता दें कि टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए. अंत में शार्दुल ठाकुर ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. ठाकुर ने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया. हालांकि वे भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए.