IND vs SA 1st ODI: Team India का मिडिल ऑर्डर फिर से हुआ फेल तो फैंस ने MS Dhoni और Suresh Raina को किया याद
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में 31 रनों से हराया. इस मुकाबले में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर फेल साबित हुआ.
India vs South Africa 1st ODI Rishabh Pant Shreyas Iyer: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में 31 रनों से हरा दिया. पार्ल में खेले गए इस मैच में 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 265 रन ही बना सकी. इस मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर फेल साबित हुआ. टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद अब वनडे में भी भारत के मिडिल ऑर्डर का बुरा हाल है. भारत की हार के बाद फैंस ने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और युवराज सिंह को याद किया.
दक्षिण अफ्रीक ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 296 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 265 रन ही बना सकी. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए ऋषभ पंत 16 रन बनाकर आउट हुए. जबकि श्रेयस अय्यर 17 रन ही बना सके. वेंकटेश अय्यर महज 2 रन बनाकर चलते बने. भारत के मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस ने मिडिल ऑर्डर के लिए रैना, धोनी और युवराज को दिया. ट्विटर पर इससे जुड़े कई ट्वीट्स देखने को मिले.
Team India की हार के बावजूद Shardul Thakur की हो रही तारीफ, एक बार फिर सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड
Ms dhoni to Raina :: "Dekh yeh log hamara replacement dhoodh rahe hai " 🐐 middle order !!!#INDvSA pic.twitter.com/pbFsGtB9KR
— RainaElite ( Sidhearts ❤️ ) (@Rainaf5N) January 19, 2022
Yuvraj, Dhoni & Raina watching Indian middle order everyday#INDvSA pic.twitter.com/6wWFGNnY7c
— 🇮🇳🇮🇳Bharat Army 🇮🇳🇮🇳 (@BhartArmy) January 19, 2022
Indian middle-order batsmen (No.4 to7) with 5000+ Runs and 90+ strike-rate in ODIs:
— Harsha Tarak 🌊 (@HarshaTarak8) January 19, 2022
1. Suresh Raina
End of list.@ImRaina | #SureshRaina pic.twitter.com/Y8L4XKFEbJ
IND vs SA 1st ODI: Team India को भारी पड़ गईं ये तीन गलतियां, दक्षिण अफ्रीका की जीत के बड़े कारण
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी. इस दौरान ओपनर केएल राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन ने 84 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेली. विराट कोहली 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंत 22 गेंदों में 16 रन और श्रेयस 17 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.