टीम इंडिया ने विश्व की कई बड़ी टीमों को हराया है. उसने कई मुश्किल मैचों में जीत हासिल की है. इसके साथ-साथ भारत को कई मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. एक इसी तरह का मैच भारत ने विश्वकप 2007 में खेला था. त्रिनिदाद में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था. बांग्लादेश ने टीम इंडिया को महज 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत की यह बड़ी हारों में से एक है.
साल 2007 में वनडे विश्वकप खेला गया. इसमें भारत ने तीन मैच खेलते हुए दो मैचों में हार का सामना किया. 17 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत के लिए सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ओपनिंग करने आए. इस दौरान सहवाग महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि गांगुली ने काफी मशक्कत के बाद 66 रन बनाए. उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके भी लगाए. गांगुली टीम के लिए एक छोर को मजबूत बनाए रखना चाहते थे.
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रोबिन उथप्पा 9 रन और राहुल द्रविड़ 14 रन बनाकर आउट हुए. युवराज सिंह ने अहम पारी खेली. उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी लगातार जीरो पर आउट हुए. कप्तान धोनी 3 गेंदों का सामना करते हुए जीरो पर पवेलियन लौटे. जबकि हरभजन सिंह और अजीत अगरकर भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए.
इस तरह टीम इंडिया ने 49.3 ओवरों में ऑलआउट होने तक 191 रन बनाए. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए भी रास्ता आसान नहीं था. टीम ने 48.3 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया. इस दौरान तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने अर्धशतक लगाए. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए. जहीर खान ने भी एक विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें : टीवी पर IPL देखने से लेकर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने तक मुश्किल रहा सफर, अंडर19 के खिलाड़ी ने बताई कहानी