IND vs AUS 4th Test Highlights: भारत को मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में 184 रनों की बहुत बड़ी हार मिली है. इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है और अब भी सीरीज में एक मैच बाकी है, जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। चौथी पारी में टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए भारत की पूरी पारी 155 रनों पर समाप्त हो गई. दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 84 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. नितीश रेड्डी के शतक की बदौलत भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा था. वहीं जब दूसरी पारी का समय आया तो कंगारू टीम ने 234 रन बना डाले, जिससे चौथी पारी में भारत को 340 रनों का विशाल लक्ष्य मिला.
यशस्वी जायसवाल की मेहनत गई बेकार
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया. वो पहली पारी में 86 रन के स्कोर पर रनआउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अकेले ही 208 गेंद खेलीं, जिनमें उन्होंने 84 रन बनाए. उनका विकेट भी विवादास्पद रहा क्योंकि एक तरफ स्निकोमीटर में कोई स्पाइक नहीं दिखा, दूसरी ओर जब बॉल जायसवाल के बैट और दस्ताने के पास से गुजरी तो उसने हल्की दिशा बदल ली थी. इसी आधार पर थर्ड अंपायर ने जायसवाल को आउट किया. जायसवाल के आउट होने के 15 रन के भीतर ही भारत के अन्य बल्लेबाज भी आउट हो गए.
किस वजह से हारा भारत?
यशस्वी जायसवाल आउट थे या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन थर्ड अंपायर ने उनके विरोध में फैसला सुनाया. स्निकोमीटर और थर्ड अंपायर का फैसला सवालों के घेरे में एक बार फिर तब आ गया जब आकाशदीप को कैच आउट दिया गया. बैट के पास से गुजरने के बाद स्निकोमीटर में स्पाइक आया था, इसके बावजूद आकाशदीप को आउट करार दिया गया. वहीं रोहित शर्मा की खराब कप्तानी दूसरे, तीसरे और अब सीरीज के चौथे मैच के दौरान भी आलोचनाओं में घिरी रही. रोहित का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेकार रहा क्योंकि दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए. दूसरी ओर विराट कोहली भी दो पारियों में बैट से सिर्फ 41 रनों का योगदान दे पाए.