Bangladesh vs India Rohit Sharma: बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस हार के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी है. उसे पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की हार के साथ-साथ रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह दूसरी बार है जब भारत को वनडे सीरीज में बांग्लादेश में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज गंवाई थी.
टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच में 1 विकेट से हार गई थी. जबकि इसके बाद दूसरे मैच में 5 रनों से हार का सामना किया. बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम दूसरी बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज हारी है. इससे पहले उसे 2015 में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत का बांग्लादेश में वनडे रिकॉर्ड इस सीरीज 2015 से पहले काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने 2004 में 2-1 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने बांग्लादेश में 2007 में 2-0 से जीत हासिल की. टीम इंडिया ने 2014 में भी जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बांग्लादेश के मेहदी हसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 2 पारियों में 138 रन बनाए हैं. इस मामले में श्रेयस अय्यर दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2 पारियों में 106 रन बनाए हैं. शाकिब अल हसन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं. इबादत हुसैन भी 7 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: सीरीज हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट की वजह से मुंबई लौटेंगे कप्तान रोहित शर्मा