Team India को South Africa से पार्ल वनडे में मिली हार, फैंस Rohit Sharma को याद कर करने लगे ये ट्वीट
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल वनडे में भारत को 31 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
![Team India को South Africa से पार्ल वनडे में मिली हार, फैंस Rohit Sharma को याद कर करने लगे ये ट्वीट india lost paarl odi by 31 runs south africa fans missed rohit sharma Team India को South Africa से पार्ल वनडे में मिली हार, फैंस Rohit Sharma को याद कर करने लगे ये ट्वीट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/25112723/924.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa ODI Series Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पार्ल वनडे में 31 रनों से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 297 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जबाव में टीम इंडिया 265 रन ही बना सकी. भारत की इस हार के बाद फैंस ने रोहित शर्मा को याद किया. रोहित को लेकर उनके फैंस ने इतने ट्वीट किए कि उनका नाम ट्रेंड करने लगा.
पार्ल वनडे में टीम इंडिया के लिए शिखर धवन के साथ राहुल ने ओपनिंग की. लेकिन वे क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और महज 12 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद धवन और विराट कोहली ने पारी को संभाला. धवन 79 रन और कोहली 51 रन बनाकर आउठ हुए. लेकिन मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आया कोई भी खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना सका.
IND vs SA 1st ODI: KL Rahul ने बताया Team India की हार का बड़ा कारण, इस गलती की वजह से गंवा बैठे मैच
भारत की हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को याद करने लगे. रोहित को लेकर कई तरह के ट्वीट देखने को मिले.
INDIA needs Rohit Sharma pic.twitter.com/lk8DW487Dr
— ASmemesss (@asmemesss) January 19, 2022
Without Rohit Sharma
— . (@Wanderers30_) January 19, 2022
we lost 10 out of last 11 ODIs
impact of this man is unmatchable@ImRo45 pic.twitter.com/l8mDqclFdn
U can mock rohit ...but not these stats... pic.twitter.com/318NlzP2NI
— Anmol (@anmol1999) January 19, 2022
बता दें कि इस वनडे मैच के बाद अगला मुकाबला 21 जनवरी को इसी मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. इससे पहले भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. उसमें अफ्रीकी टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)