IND vs SA Test Series: बल्लेबाजों की हालत खराब करने में कामयाब रहे ये Team India के ये खतरनाक गेंदबाज
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. उसने केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की. उसकी इस जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही.
India vs South Africa Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हरा दिया. केपटाउन में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच को 113 रनों से जीता था. जबकि दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में गेंदबाजों का दबदबा रहा. हर मैच में बल्लेबाजों पर अधिकतर समय गेंदबाज हावी दिखाई दिए. भारत ने भले ही सीरीज न जीती हो, लेकिन उसके गेंदबाजों ने कई मौकों पर अफ्रीकी टीम को असहज किया.
अगर इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप 5 में दक्षिण अफ्रीका के 3 गेंदबाजों का नाम आएगा. कगीसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों में 20 विकेट झटके हैं. जबकि युवा गेंदबाज मार्को जेनसन ने 19 विकेट लिए. इस मामले में मोहम्मद शमी चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए. जबकि 12 विकेटों के साथ शार्दुल ठाकुर पांचवें स्थान पर हैं.
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर फेल रही टीम Team India, ये रहे हार के बड़े कारण
टेस्ट सीरीज में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की. शार्दुल के पास के अभी टेस्ट मैचों में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. हालांकि इसके बावजूद वे एक परिपक्व गेंदबाज की तरह मैदान पर दिखे. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कीगन पीटरसन को शानदार तरीके से आउट किया. इससे पहले वे कई बार अफ्रीकी बल्लेबाजों को असहज कर चुके हैं.
टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में 12 विकेट लिए हैं. वे भारतीय खेमे के लिए एक्स-फैक्टर रहे हैं. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट झटके थे. भारत ने यह मैच जीता था और इस जीत में बुमराह की अहम भूमिका रही थी. उन्होंने डीन एल्गर को दो बार आउट किया. शमी की बात करें तो वे भी कई मौकों पर बल्लेबाजों पर हावी दिखे. उनकी तेज गेंदों के सामने कई बार अफ्रीकी टीम असहज दिखाई दी.