IND vs SA 2nd T20 Match Report: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ अफ्रीका ने चार टी20 मैचों की शृंखला में एक-एक से बराबरी कर ली है. इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए थे. जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया है. अफ्रीका की जीत में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया.
भारतीय टीम के लिए आज के मैच में अभिषेक शर्मा फिर से फेल रहे, जो केवल 4 रन बना पाए. वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले संजू सैमसन इस भिड़ंत में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव के बैट से भी महज 4 रन निकले. तिलक वर्मा को फिर से शुरुआत तो मिली, लेकिन 20 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. भारत के लिए सबसे अधिक रन हार्दिक पांड्या ने बनाए, लेकिन 45 गेंद में 39 रन बनाने के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया.
एक गेंदबाज ने छीनी भारत से जीत
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. अफ्रीकी टीम 44 रनों के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी और 86 रन का स्कोर आते-आते टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी के बीच नाबाद 42 रन की साझेदारी ने अफ्रीकी टीम की जीत सुनिश्चित की. कोएट्जी को एक गेंदबाज के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन अंत में उन्होंने 9 गेंद में 19 रन की कैमियो पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंद में 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
वरुण चक्रवर्ती का पंजा गया बेकार
वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 17 रन दिए और 5 विकेट चटकाए. वो अब टी20 इंटरनेशनल मैच की किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव, दो-दो बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने टी20 मैचों में एक-एक बार 5-विकेट हॉल प्राप्त किया है. दुर्भाग्यवश वरुण की मेहनत बेकार गई.
यह भी पढ़ें:
Watch: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो