भारत खुशकिस्मत है कि उसके पास रहाणे जैसा कार्यवाहक कप्तान है: इयान चैपल
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल का मानना है कि भारतीय टीम खुशकिस्मत है कि उसके पास अजिंक्य रहाणे जैसा कार्यवाहक कप्तान है जिसने अपने आक्रामक तरीके से टीम की कप्तानी की जो विराट कोहली की शैली से एकदम जुदा थी.
रहाणे ने चोटिल विराट कोहली की गैर मौजूदगी में चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी जिसे जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम की. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा ,‘‘ भारत बहुत खुशकिस्मत है कि उसके पास रहाणे जैसा कार्यवाहक कप्तान है. उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया .’’
उन्होंने कहा ,‘‘ कार्यवाहक का काम आसान नहीं होता क्योंकि आपको पता है कि नियमित कप्तान की अपनी शैली है. ऐसे में आप सोचते हैं कि क्या करें. उस शैली की नकल करें या अपनी शैली में खेले. रहाणे ने सही किया और अपनी शैली में कप्तानी की .’’
चैपल ने कहा ,‘‘ रहाणे अपनी शैली के आक्रामक कप्तान है . आपको अपने काम को बखूबी अंजाम देना होता है ताकि टीम को आप पर भरोसा हो. यदि आप सही फैसले लेते हैं तो कसौटी पर खरे उतरते हैं .’’