India Maharajas vs Asia Lions: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 के पहले मुकाबले में शाहिद अफरीदी की कप्तानी में एशिया लायंस की टीम ने इंडिया महाराजा की टीम को 9 रनों की करीबी मात देते हुए जीत के साथ अपनी शुरुआती की है. गौतम गंभीर की कप्तानी में 166 रनों के स्कोर का पीछा कर रही इंडिया महाराजा की टीम 20 ओवरों में 156 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही, जिसमें कप्तान गौतम गंभीर के बल्ले से 54 रनों की पारी देखने को मिली.


इंडिया महाराजा की तरफ से इस मैच में कप्तान गौतम गंभीर के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी से प्रभावित करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ. गंभीर ने एक छोर से लगातार टीम को लक्ष्य की तरफ लेकर जाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से लगातार अंतराल पर इंडिया महाराजा की टीम विकेट गंवाती रही.


रॉबिन उथप्पा जहां बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं मुरली विजय 25 और सुरेश रैना 3 रन बल्ले से कोई खास योगदान देने ने कामयाब नहीं हो सके. मोहम्मद कैफ 22 और यूसुफ पठान भी सिर्फ 14 रनों की पारी ही खेलने में कामयाब हो सके. इंडिया महाराजा की टीम ने 122 के स्कोर तक अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए थे.


एशिया लायंस की तरफ से इस मुकाबले में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं इसुरु उडाना, तिलकरत्ने दिलशान, थिसारा परेरा और अब्दुल रज्जाक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


एशिया लायंस की तरफ मिस्बाह और थरंगा ने दिखाया बल्ले से दम


इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस की तरफ से पूर्व श्रीलंकाई ओपनिंग बल्लेबाज उपुल थरंगा और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक के बल्ले का दम फैंस को देखने को मिला. थरंगा ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलते हुए 39 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं मिस्बाह ने 50 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे.


इन 2 बल्लेबाजों के अलावा एशिया लायंस की पारी में तीसरा सर्वाधिक स्कोर कप्तान शाहिद अफरीदी का था जिन्होंने 12 रन बनाए थे. इंडिया महाराजा की तरफ से गेंदबाजी में स्टुअर्ट बिन्नी और परविंदर अवाना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़े...


WPL 2023 Points Table: महिला IPL में भी आरसीबी को मिली लगातार चौथी हार, जानें प्वाइंट्स टेबल में किस टीम का कैसा है हाल