Legend League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 सीजन में अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिला है. इस सीजन का 5वां मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच में दोहा के मैदान पर खेला जाएगा. गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल रही इंडिया महाराजा टीम को अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने तीसरे मैच में एशिया लायंस की टीम को 10 विकेट से मात देने के साथ जीत का खाता खोला.
वर्ल्ड जाइंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो एरोन फिंच की कप्तानी में टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए इंडिया महाराजा के खिलाफ 2 रनों की करीबी जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम को अपने दूसरे मुकाबले में एशिया लायंस के खिलाफ 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
पिच रिपोर्ट
दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह अब तक बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी गई है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके.
संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया महाराजा – रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनविंदर बिस्ला, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, रतिंदर सिंह सोढ़ी, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह (कप्तान), प्रवीण तांबे, अशोक डिंडा.
वर्ल्ड जाइंट्स – एरोन फिंच (कप्तान), क्रिस गेल, शेन वॉट्सन, रॉस टेलर, हासिम अमला, मोर्ने वेन वेक (विकेटकीपर), टीनो बेस्ट, समित पटेल, मोंटी पनेसर, ब्रेट ली, क्रिस मोफू.
कब कहां देख सकते हैं मैच का सीधा प्रसारण
इस मैच के सीधे प्रसारण को लेकर बात की जाए तो भारत में LLC 2023 के मुकाबलों का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और एचडी 1 चैनल पर किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हॉटस्टार ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
यह भी पढ़े...