Legends League Cricket: ऐसी है इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स की प्लेइंग 11, हरभजन-कैलिस कर रहे कप्तानी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच लीजेंड्स लीग का स्पेशल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है.
India Maharajas vs World Giants, Special Match, Legends League Cricket 2022: आज से लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत हो गई है. इस लीग का स्पेशल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग कैसी है.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं. लीजेंड्स लीग 2022 का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस स्पेशल मैच को देखने के लिए भारी मात्रा में दर्शक कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे हैं.
Here are the playing XIs of both teams for the special season opener in Legends League Cricket 2022.#LegendsLeagueCricket2022 #WGSvIMR #BetHive #Cricket pic.twitter.com/7ujoFOsiz5
— BetHive (@The_BetHive) September 16, 2022
कब और कहां देखें मुकाबला?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का यह स्पेशल मैच आज (16 सितंबर) शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर होगा. डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है.
इंडिया महाराज की प्लेइंग इलेवन- वीरेंद्र सहवाग, तन्मय श्रीवास्तव, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोहम्मद कैफ, मनविंदर बिस्ला, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह (कप्तान), जोगिंदर शर्मा, पंकज सिंह, एस श्रीसंत.
वर्ल्ड जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- हैमिल्टन मसाकाद्जा, जैक्स कैलिस (कप्तान), थिसारा परेरा, डेनियल विटोरी, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), टिम ब्रेसनन, फिदेल एडवर्ड्स, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर और तातेंडा ताइबू.
यह भी पढ़ें-
Sri Lanka T20 WC Squad: श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह