India Masters vs West Indies Masters Final Score: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले खेलते हुए 148 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज की आधी टीम 85 के स्कोर तक आउट हो गई थी, लेकिन उसके बाद लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने अकेले दम पर 57 रन की तूफानी पारी खेल अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज शहबाज नदीम रहे, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में केवल 12 रन दिए और 2 विकेट भी झटके.


यह फाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए, उनके बाद विलियम पर्किन्स भी 6 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ड्वेन स्मिथ एक छोर से डटे हुए थे, लेकिन उनकी धीमी पारी 35 गेंद में 45 के स्कोर पर समाप्त हुई. कैरेबियाई टीम के लिए स्मिथ और सिमंस के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया.


लेंडल सिमंस का अर्धशतक


एक समय लग रहा था जैसे वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल से 115-120 का स्कोर बना पाएगी. मगर लेंडल सिमंस ने मुश्किल परिस्थितियों में 41 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया. उन्होंने दिनेश रामदीन के साथ मिलकर 61 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की.


पूरे टूर्नामेंट में केवल एक मैच हारा है भारत


बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 फरवरी को हुई थी. लीग स्टेज में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेले, जिनमें से टीम इंडिया को केवल एक हार मिली थी. फिलहाल भारतीय टीम लगातार 2 जीत दर्ज करके फाइनल में आई है. अब वेस्टइंडीज को हराकर उसके पास ना केवल चैंपियन बनने का मौका है बल्कि जीत की हैट्रिक खिताबी जीत को यादगार बना सकती है.


यह भी पढ़ें:


आसमान से गिरी बिजली, फोन के उड़ गए परखच्चे, सिर और छाती पर जलने के निशान; केरल में क्रिकेटर की दर्दनाक मौत