India vs Australia 2023, Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आखिरकार भारत का वीज़ा मिल गया है. उन्होंने अपने ट्वीटर के ज़रिए इस बात की जानकारी दी. उस्मान ख्वाजा अपने वीजा के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारत नहीं आ सके थे. ऑस्ट्रेलिया टीम बुधवार को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ खेलने के लिए भारत के लिए रवाना हो गई थी. भारत दौरे पर दोनों के बीच चार टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज़ भी खेली जाएगी. 


'इंडिया, मैं आ रहा हूं'


उस्मान ने ट्वीटर के ज़रिए अपने भारत आने की जानकारी दी. उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इंडिया, मैं आ रहा हूं.’ वीज़ा न मिलने से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो कितनी बेसब्री से अपने वीज़ा का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं भारत का वीज़ा मिलने का इंतज़ार कुछ इस तरह कर रहा हूं...” इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक मीम फोटो भी शेयर की थी. 






क्यों नहीं मिल रहा था भारत का वीज़ा?


कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उस्मान पाकिस्तान मूल हैं, इसी के चलते उन्हें भारत का वीज़ा मिलने में देरी हो रही थी. हालांकि इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि क्यों उस्मान के वीज़ा में देरी हुई. 


पाकिस्तान के होकर भी ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं उस्मान


18 दिसंबर, 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2011 में की थी. वो अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 47.83 की औसत से 4162 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 42 की औसत से 1554 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 26.77 की औसत और 132.41 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की तैयारी, स्टीव स्मिथ ने बैंगलोर में बहाया पसीना