India Vs England: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दूसरे दिन इंडिया के पास पहली पारी में बढ़त हासिल करने का मौका था. भारत के 191 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 62 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन यहीं टीम इंडिया को दुनिया के नंबर वन स्पिनर आर अश्विन की कमी खली और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गई. 


इंग्लैंड के बल्लेबाजों ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को निशाने पर लिया. यही काम पोप ने बाद में मोईन अली के साथ मिलकर भी किया. इतना ही नहीं क्रिस वोक्स ने भी तेज गेंदबाजों को निशाने पर लेने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया.


भारत तेज गेंदबाज इसलिए कामयाबी हासिल नहीं कर पा रहे थे क्योंकि गेंद में चमक नहीं थी. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहे थे. ऐसे हालात में अश्विन इंग्लिंश गेंदबाजों को अपने ट्रिक्स से खासा परेशान कर सकते थे. फॉर्म में रहने के बावजूद उनका सीरीज से अब तक बाहर रहना समझ से परे है.


अश्विन को बाहर रखना समझ से बाहर


पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां मुकाबले जल्दी हो रहे हैं, बुमराह और सिराज पर बोझ बढ़ रहा है. अश्विन को क्यों बाहर रखा जा रहा है इसकी वजह इंग्लैंड दौरे के बाद बीसीसीआई को भेजे जाने वाली रिपोर्ट में ही सामने आ पाएगी. 


ओवल का मैदान भारतीय स्पिनर्स के लिए अच्छा रहा है. आज से 50 साल पहले भारत ने इसी वेन्यू पर इंग्लैंड में पहली बार ऐतिहासिक टेस्ट में जीत हासिल की थी. उस वक्त स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने 38 रन देकर छह विकेट लिए थे. लेकिन टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में अश्विन को बाहर रखने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 


India Wins Gold: बचपन में फुटबॉलर बनना चाहते थे मनीष नरवाल, पिता के दोस्तों की सलाह पर शुरू की निशानेबाजी