एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय टीम को बिना धोनी के खेलने की आदत डालनी होगी: सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम को महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने की आदत लग चुकी है लेकिन वो ज्यादा समय तक टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. इसको लेकर सौरव ने कहा कि धोनी के करियर के अब संदेह मंडरा रहा है.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया को बिना महेंद्र सिंह धोनी के तैयारी और आगे खेलने के बारे में सोचना होगा. धोनी की मौजूदगी में भारतीय टीम दो बार वर्ल्ड कप चैंपियनशिप जीत चुकी है.
सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ हमेशा के लिए नहीं खेलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजें जिंदगी में अच्छी होती हैं लेकिन हर चीज का अंत जरूर है. ऐसे ही किसी बड़े खिलाड़ी का करियर भी एक समय जरूर खत्म होता है. भारतीय क्रिकेट टीम को महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने की आदत लग चुकी है लेकिन वो ज्यादा समय तक टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. मुझे लगता है कि धोनी को इसके बारे में सोचना चाहिए.
रिषभ पंत और संजू सैमसन दूसरी तरफ खड़े हैं. इसको लेकर सौरव ने कहा कि धोनी के करियर के अब संदेह मंडरा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हर बड़े खिलाड़ी को कभी न कभी संन्यास लेना पड़ता है. ये खेल ही ऐसा है. जैसे फुटबॉल को एक समय मैरोडोना को रिटायर होना पड़ा. उनसे कई बड़े खिलाड़ी इसके बाद आए. वैसे ही क्रिकेट में तेंदुलकर, लारा को रिटायर होना पड़ा. ये सिस्टम ऐसे ही चलता है और सबको इसी तरह फॉलो करना होता है.
एमएस धोनी फिलहाल अपने करियर के एक ऐसे स्थान पर हैं जहां उन्हें कोई न कोई निर्णय लेना ही होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion