IND vs ENG 1st T20 Match: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारत को 133 रनों का लक्ष्य मिला है. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खो कर 132 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक स्कोर कप्तान जोस बटलर ने बनाया, जिन्होंने 44 गेंद 68 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट चटकाए.
इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले गेंदबाजी करने का फैसला कारगर भी रहा क्योंकि इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज (फिल साल्ट और बेन डकेट) 17 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे. कप्तान जोस बटलर ने हार नहीं मानी और 68 रनों की पारी खेल अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी ओवरों में आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर ने मिलकर 21 रन बटोरे और इंग्लैंड का स्कोर 130 रनों के पार पहुंचाया.
भारत की घातक गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को शून्य के स्कोर पर चलता किया और अपने स्पेल के अगले ओवर में बेन डकेट को भी आउट कर दिया. इंग्लैंड टीम का हाल इतना बुरा था कि उसने 100 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. जोस बटलर, हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर के अलावा इंग्लैंड के बाकी 8 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
जोस बटलर के लिए यह पारी खास रही जिन्होंने 68 रन बनाने के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए. बताते चलें कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में भारत के खिलाफ 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. यह टी20 मैचों में उनकी टीम इंडिया के खिलाफ पांचवीं अर्धशतकीय पारी रही.
यह भी पढ़ें: