IND vs AUS 3rd Test Target: गाबा टेस्ट में भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 89 रन पर घोषित कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 185 रनों की बढ़त बनाई थी, इसलिए अब टीम इंडिया को जीत के लिए 275 रन बनाने होंगे. भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3, वहीं मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने दो-दो विकेट झटके. पांचवें दिन की शुरुआत में भारतीय टीम अपने स्कोर में केवल 8 रन ही जोड़ सकी, जिससे टीम इंडिया की पहली पारी 260 रनों पर समाप्त हुई.
पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए. उस्मान ख्वाजा ने 8 रन और मार्नस लबुशेन मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. बुमराह के बाद आकाशदीप ने भी हवा में लहराती गेंदों से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान किया. इस बीच उन्होंने नाथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श का विकेट लिया. कुछ देर बाद ही मोहम्मद सिराज ने भी बहती गंगा में हाथ धोए क्योंकि उन्होंने पहले स्टीव स्मिथ और फिर ट्रेविस हेड को 17 के स्कोर पर चलता किया.
टीम इंडिया फिर गाबा में रचेगी इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया जब गाबा मैदान में आखिरी बार आमने-सामने आए थे तब टीम इंडिया ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर इतिहास रचा था. ऋषभ पंत की वह 89 रन की पारी आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में ताजा होगी. उस समय 28 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा मैदान में किसी टीम ने शिकस्त दी थी. अब भारतीय टीम के सामने 275 रनों का लक्ष्य है. इस टारगेट को प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन चौथी पारी में यहां बैटिंग करना आसान नहीं होगा.
बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक से बराबर हैं. यदि गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ पर छूटता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलेंगे. इससे फाइनल की रेस और भी अधिक रोमांचक बन जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Watch: आकाशदीप को मांगनी पड़ी माफी, ट्रेविस हेड के साथ घटना का वीडियो वायरल