IND vs AUS: भारत को मेलबर्न में मिला 340 रनों का लक्ष्य, फिर से दोहराया जाएगा गाबा वाला इतिहास!
IND vs AUS 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रन बनाने होंगे. दोनों टीम अभी सीरीज में एक-एक से बराबरी पर हैं.
IND vs AUS 4th Test Target: भारत को मेलबर्न टेस्ट में 340 रनों का लक्ष्य मिला है. चौथा दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए थे. चूंकि कंगारू टीम ने पहली पारी में 105 रनों की बढ़त हासिल की थी, इसलिए चौथे दिन की समाप्ति तक उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो चुकी थी. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी में केवल 6 रन और जोड़ सकी, जिससे उसकी दूसरी पारी 234 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट में जीत के लिए कुल 340 रन बनाने होंगे.
मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते जल्दी रोक दिया गया था, वहीं खराब मौसम के कारण कई ओवरों का खेल नहीं हो पाया था. तीसरे दिन की भरपाई करने के लिए पांचवें दिन ओवरों की संख्या बढ़ाकर 98 कर दी गई. मगर अब टीम इंडिया के पास 340 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 92 ओवर यानी 552 गेंद होंगी. याद दिला दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की पहली पारी में ऊपरी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे, लेकिन नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की 128 रनों की साझेदारी के चलते भारत ना केवल फॉलोऑन बचा पाया बाकी मैच में शानदार वापसी भी की.
फिर से रचा जाएगा गाबा वाला इतिहास
जब 2020-21 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरा किया था तब ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया को 328 रनों का लक्ष्य मिला था. कुछ वैसे ही हालात अब 2024 के मेलबर्न टेस्ट में उत्पन्न हो गए हैं. उस मैच में शुभमन गिल खेल रहे थे, जिन्होंने पहली पारी में 91 रन बनाए थे लेकिन गिल को मेलबर्न टेस्ट के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. मगर उस भिड़ंत के सबसे बड़े हीरो ऋषभ पंत रहे, जिनकी 89 रनों की पारी आज भी फैंस के जेहन में ताजा होगी.
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस भारतीय गेंदबाज को मिल सकता है ICC टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड