IND vs IRE: भारत के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 96 रन पर ढेर हो गई है. आयरिश टीम के केवल 4 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और बाकी 7 बल्लेबाजों के बैट से 10 रन भी नहीं निकले. आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए, जिनके बल्ले से 14 गेंद में 26 रन निकले. भारतीय गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही कहर बरपाया और सबसे ज्यादा विकेट उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए. हार्दिक ने कुल 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाते हुए आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से वंचित रखा. अब भारत को टी20 विश्व कप का आगाज जीत के साथ करने के लिए 97 रन बनाने होंगे. ये भी गौर करने वाली बात रही कि आयरलैंड ने आखिरी 2 विकेट के दौरान कुल 46 रन बटोरे.
आयरलैंड की शुरुआत इतनी खराब रही कि टीम ने पहले 3 ओवर के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था. कप्तान पॉल स्टर्लिंग 2 रन बनाकर आउट हुए और एंड्रयू बारलबर्नी भी केवल 5 रन बना पाए. इन दोनों बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा. पावरप्ले ओवरों में आयरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन हो गया था. लोरकान टकर अच्छी फॉर्म में हैं और 10 रन बनाकर क्रीज़ पर सेट हो चुके थे, लेकिन 7वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. हैरी टेक्टर का बल्ला भी खामोश रहा, जो 16 गेंद खेल कर केवल 4 रन बना पाए. आलम ये था कि पारी की पहली 61 गेंद के अंदर टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर केवल 49 रन लगे. 12वें ओवर में जाकर आयरलैंड ने 50 रनों का आंकड़ा छुआ, लेकिन इसी ओवर में अक्षर पटेल ने बैरी मैक्कार्थी का विकेट लिया. इस बीच जोशुआ लिटिल और गैरेथ डेलानी के बीच 27 रन की छोटी लेकिन अहम साझेदारी हुई, लेकिन लिटिल को 14 रन के स्कोर पर बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 15 ओवर तक आयरलैंड ने 79 रन बना लिए और हाथ में केवल एक विकेट बाकी था. आखिरकार 16वें ओवर में गैरेथ डेलानी के रन आउट होते ही आयरलैंड की पारी 96 रन पर सिमट गई.
आयरलैंड का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड का यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर बन गया है. इससे पूर्व आयरिश टीम 2010 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 68 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. अब 96 उनका टी20 विश्व कप में दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. वहीं आयरलैंड ऐसी चौथी टीम भी बन गई है, जिसे भारत ने टी20 विश्व कप में 100 रन से नीचे रोका है. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को 100 रन से नीचे रोका हुआ है.
यह भी पढ़ें:
IND VS IRE: टी20 वर्ल्ड कप में फिक्सिंग! भारत-आयरलैंड मैच पर खड़ा हुआ विवाद, जानें क्या है मामला