नई दिल्ली/बेंगुलुरू: पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड से हार और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान पर करीबी जीत के बाद अब भारतीय टीम को हर हाल में अपने अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे जिससे वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर सके. जिसके लिए कल भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ बेंगलुरू के एम चिन्नास्वानी स्टेडियम में खेलने उतरेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले धोनी अपनी टीम के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है. 



जी हां सेमीफाइनल की जंग में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि नेट रन रेट को सुधारते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज- करनी होगी. कप्तान धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा है कि हमारी टीम के निचने क्रम के बल्लेबाज़ों को टीम के रनरोट को सुधारने में अहम योगदान देना होगा जिससे पहले मुकाबले में मिली हार के बाद बिगड़े रनरेट को सुधार हमारी टीम सेमीफाइनल की अपनी राह आसान कर सके. 



कप्तान धोनी ने कहा, मुझे अभी भी टीम के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश दिखती है जिसका मुझे भरोसा है कि आने वाली मुकाबलों में टीम बेहतर करेगी. '



भारतीय टीम को अपने अगले दो मुकाबले बांग्लादेश और वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बांग्लादेश के खिलाफ अपना नेट रनरेट सुधारने का भारत के पास बेहतर मौका है. 



अपने ही देश में विश्वकप खेल रही भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से अगर बाहर होती है तो इससे बड़ी निराशा भारतीय फैंस के लिए और कुछ नहीं हो सकती. हालांकि ऐसी संभावना कम है क्योंकि भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में माहिर है. साथ ही हाल ही में भारत बांग्लादेश को एशियाकप में हराकर भी लौटा है.