IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार भारत के टॉप-5 खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक
World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
IND vs NED Stats & Records: नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने इतिहास रच दिया. दरअसल, भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. पहली बार भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया. नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने फिफ्टी बनाई.
वर्ल्ड कप में पहली टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों ने छुआ पचास रनों का आंकड़ा
भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार यह कारनामा किया. रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 61 रन बनाए. शुभमन गिल ने 32 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन बनाए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने पचास रनों का आंकड़ा छुआ. दरअसल, वर्ल्ड कप के 48 सालों के इतिहास में पहली बार टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाने का कारनामा किया.
वर्ल्ड कप मैच में पहली बार टॉप-5 बल्लेबाजों ने बनाई फिफ्टी
वहीं, इसके अलावा वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार किसी टीम टॉप-5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया. वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 1975 में खेला गया था. इस तरह वर्ल्ड कप के 48 सालों के इतिहास में पहली बार किसी टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है. हालांकि, वनडे इतिहास में इससे पहले 2 बार यह कारनामा हो चुका है, लेकिन वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ है.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा
वनडे इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ साल 2013 में पचास रनों का आंकड़ा छुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला जयपुर में खेला गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फिर भारत के खिलाफ साल 2020 में यह कारनामा किया, जब कंगारू टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने फिफ्टी बनाई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सिडनी में खेला गया था. वहीं, अब भारतीय बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ यह कारनामा किया है.
ये भी पढ़ें-