Team India New T20I Coach: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने और बड़े टूर्नामेंट्स में लगातार असफल होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बड़ा बदलाव करने की तैयारी में जुट गया है. दरअसल, बोर्ड भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को टी20 टीम के कोचिंग पद से हटाने को लेकर गंभारता से विचार कर रही है. बोर्ड के एक सूत्र के अनुसार टीम इंडिया के लिए नए कोचिंग सेटअप की घोषणा जनवरी तक हो सकती है.


टी20 टीम के कोच पद से द्रविड़ की हो सकती है छुट्टी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि ‘हम इसपर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ के टीम के व्यस्त कार्यक्रम में टीम का मैनेजमेंट को लेकर सवाल है. टी20 क्रिकेट के व्यस्त कैलेंडर को देखते हुए टीम में बदलाव की जरूरत है. मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि भारतीय टीम को बहुत जल्द टी20 में नया कोचिंग सेटअप मिल सकता है’. गौरतलब है कि अभी यह साफ नहीं है कि बीसीसीआई किसे नया टी20 कोच बनाएगी. हालांकि इस पद के लिए भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे आगे चल रहा है.


हार्दिक बन सकते हैं टी20 फॉर्मेट में कप्तान
बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्र ने जानकारी देते हुए पहले कहा था कि ‘रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी जारी रखेंगे. हम सबको लगता है कि रोहित के पास अभी देने के लिए बहुत कुछ है. कप्तानी छोड़ने से उनका कद छोटा नहीं हो रहा है’. सूत्र ने आगे कहा था कि ‘हमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी करनी है. इस भूमिका के लिए हार्दिक फिट हैं. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले हार्दिक पांड्या को टी20 का आधिकारिक रूप से कप्तान बनाए जाने की घोषणा कर दी जाएगी’.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन का कटेगा पत्ता? इसलिए खड़े हुए हैं सवाल