IND vs NZ: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया था.
![IND vs NZ: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान India New Zealand Trent Boult Kane Williamson 1st Semi Final World Cup 2023 Latest Sports News IND vs NZ: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/98b53bcbc9ef0a8a2ebe452127aea5ea1699965277229428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 1st Semi Final: बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी. हालांकि, इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हम नजर डालेंगे उन कीवी खिलाड़ियों पर जिसने भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.
ट्रेंट बोल्ट
भारतीय बल्लेबाजों के लिए नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट सबसे बड़ी चुनौती होंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट में ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन शानदार रहा है. ट्रेंट बोल्ट ने 9 मैचों में 32.15 की एवरेज से 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. खासकर, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के लिए ट्रेंट बोल्ट मुश्किल चुनौती पेश कर सकते हैं.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण सारे मुकाबले नहीं खेल पाए, लेकिन भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए कीवी कप्तान तैयार हैं. दरअसल, केन विलियमसन बड़े मौकों पर अच्छी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. भारतीय गेंदबाज केन विलियमसन को जल्द से जल्द पवैलियन भेजना चाहेंगे. इसके अलावा वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है, जहां केन विलियमसन आसानी से रन बना सकते हैं.
रचिन रवींन्द्र
कीवी युवा खिलाड़ी रचिन रवींन्द्र के लिए वर्ल्ड कप शानदार गुजरा है. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक का आंकड़ा पार किया. वहीं, अब तक वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 70.61 की एवरेज से 565 रन बना चुके हैं. रचिन रवींन्द्र लगातार रन बना रहे हैं. इस कारण भारतीय गेंदबाजों को रचिन रवींन्द्र के खिलाफ सतर्क रहना होगा, वरना यह युवा खिलाड़ी भारत की राह में रोड़ा अटका सकता है. इससे पहले भारत के लिए लीग मैच में रचिन रवींन्द्र ने अर्धशतक बनाया था. उस मुकाबले में रचिन रवींन्द्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए थे.
मिचेल सैंटनर
कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. खासकर, विराट कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करत रहे हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट में मिचेल सैंटनर का शानदार फॉर्म जारी है. अब तक मिचेल सैंटनर ने 9 मैचों में 24.88 की एवरेज से 16 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा मिचेल सैंटनर जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजों में अहम योगदान दे सकते हैं.
डेरिल मिचेल
इस वर्ल्ड कप में डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर को थामकर रखा है. डेरिल मिचेल लगातार रन बना रहे हैं. इससे पहले भारत के खिलाफ लीग मैच में डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े थे. अब तक इस वर्ल्ड कप में डेरिल मिचेल 59.71 की एवरेज से 418 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)