टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में अगर टीम इंडिया 2-0 या फिर 2-1 से जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो उसके पास आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका है. लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे का कहना है कि अभी भारतीय खिलाड़ी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे.


रहाणे का मानना है कि फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में काफी वक्त है और उसके बारे में सोचने के बजाए टीम का फोकस इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही जून में होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बना चुकी है. चूंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर चुकी है इसलिए इंडिया फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने के लिए प्रबल दावेदार है.


इंग्लैंड को हलके में नहीं ले रही टीम इंडिया


इंग्लैंड हालांकि 1-0 से सीरीज जीतने में कामयाब होता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा. रहाणे ने कहा, " हम इस वक्त सिर्फ सीरीज पर ही अपना ध्यान लगा रहे हैं और चेन्नई में खेले जाने वाले पहले मैच पर ही पूरा फोकस है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को तो अभी चार महीना बाकी है, न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है और वो फाइनल खेलने के हकदार है."


कप्तान कोहली आस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम तीन टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी जगह रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी और सीरीज 2-1 से जीती थी. भारतीय टीम अब कोहली की कप्तानी में शुक्रवार से इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. उन्होंने कहा, "आस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है. हम वर्तमान में हैं. हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं जिसने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती. हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे. हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं."


IND vs ENG: इंग्लैंड के इन पांच खिलाड़ियों से पार पाना टीम इंडिया के लिए होगी कठिन चुनौती