India vs Bangladesh 1st Test: चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने रविचंद्रन अश्विन के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह 179वीं जीत है. टेस्ट में अब भारत की हार से ज्यादा जीत हो गई हैं. इस टेस्ट में और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं. 


टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया


कुल मैच- 580
जीत- 179
हार- 178
ड्रॉ- 222
टाई- 1 


चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


रविचंद्रन अश्विन- 99 विकेट 
अनिल कुंबले- 94 विकेट
बिशन सिंह बेदी- 60 विकेट
रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा- 54 विकेट


17 सीरीज से नहीं हारा भारत


टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले 17 साल से घर पर भारत अजेय है. साल 2012 से टीम इंडिया घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. पिछली 17 सीरीज से टीम इंडिया घर पर अजेय है. 


बांग्लादेश के खिलाफ भारत की 12वीं जीत


भारत-बांग्लादेश कुल टेस्ट- 14
भारत जीता- 12
बांग्लादेश जीता- 00
ड्रॉ- 2


टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट और उसी मैच में शतक


इयान बॉथम- 5 बार
रविचंद्रन अश्विन- 4 बार
गैरी सोबर्स/मुश्ताक मोहम्मद/जैक कैलिस/शाकिब अल हसन/रवींद्र जडेजा- 2 बार


टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट


मुथैया मुरलीधरन- 67 बार
रविचंद्रन अश्विन- 37 बार
शेन वॉर्न- 37 बार
रिचर्ड हैडली- 36 बार
अनिल कुंबले- 35 बार 


भारत ने 280 रनों से जीता पहला टेस्ट


चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने चौथे दिन 280 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद पहली पारी में अश्विन के शानदार शतक की बदौलत 376 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन ही बना सकी. इसके बाद दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. भारत ने 287 रनों पर पारी घोषित की और बांग्लादेश को 515 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मेहमान टीम 234 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत के लिए अश्विन ने 6 विकेट भी झटके. चौथी बार उन्होंने एक टेस्ट में शतक और फाइव विकेट हॉल लिया.