IND vs ENG ODI Squad 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, पांड्या समेत इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी?
India vs England ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या समेत तीन खिलाड़ियों को वापसी का मौका दे सकती है.
India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया का अभी तक इस सीरीज के लिए ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों की घोषणा कर सकती है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. उनके साथ-साथ अर्शदीप सिंह को भी कमबैक का मौका मिल सकता है. अय्यर ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. अर्शदीप भी लय में दिखे हैं.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक पांड्या, अय्यर और अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. पांड्या लंबे वक्त से भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे अक्तूबर 2023 में खेला था. जबकि आखिरी टी20 मैच नवंबर 2024 में खेला था. पांड्या इन दिनों घरेलू मैचों में खेल रहे हैं. हालांकि यहां फिलहाल कुछ खास नहीं कर सके हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए मौका मिल सकता है.
श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय -
अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में हाल ही में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ा था. अय्यर ने नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी. वहीं कर्नाटक के खिलाफ भी शतक जड़ा था. अय्यर ने इस मैच में नाबाद 114 रन बनाए थे. अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. वे टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
घातक गेंदबाज अर्शदीप भी इंग्लैंड के खिलाफ कर सकती हैं वापसी -
अर्शदीप सिंह डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में घातक गेंदबाजी की है. अर्शदीप ने पुडुचेरी और हैदराबाद के खिलाफ 4-4 विकेट लिए. मुंबई के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. कर्नाटक और सौराष्ट्र के खिलाफ भी घातक गेंदबाजी की.
यह भी पढ़ें : PHOTOS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज