ODI World Cup India Squad 2023: विश्व कप 2023 के लिए मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी. इसमें कुछ खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है. विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को जगह मिल जाएगी. वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी मौका दिया जा सकता है. लेकिन राहुल और अय्यर को लेकर भारत की सिलेक्शन कमेटी दुविधा में जरूर होगी. राहुल भारत के लिए एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सके.
राहुल और अय्यर चोट से ठीक होने के बाद टीम इंडिया में कमबैक कर रहे हैं. अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया. लेकिन वे फ्लॉप साबित हुए. अय्यर 9 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. वे कुछ खास नहीं कर सके. वहीं राहुल एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सके. राहुल और अय्यर को एशिया कप से ठीक पहले फिट बताया गया था. इसी वजह से टीम इंडिया में मौका मिला. लेकिन राहुल पूरी तरह फिट नहीं थे. इसी वजह से भारतीय टीम के साथ श्रीलंका नहीं पहुंचे.
राहुल को विश्व कप 2023 के लिए फिर भी टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल फिट हो गए हैं और वे अगले मैच में भारत के लिए खेल भी सकते हैं. लेकिन ये टीम इंडिया की दिक्कत को बढ़ा सकते हैं. राहुल की फिटनेस भारतीय टीम के लिए चिंता की वजह है. अगर वे वापसी के बाद फॉर्म में नहीं लौटे तो विश्व कप में टीम इंडिया को कमजोर कर सकते हैं.
गौरतलब है कि केएल राहुल ने भारत के लिए अभी तक 54 वनडे मैच खेले हैं. इसमें 1986 रन बनाए हैं. राहुल ने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी विश्व कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं. ईशान ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें : World Cup Squad 2023: टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी, पढ़ें अब तक कैसा रहा प्रदर्शन