ICC ODI WC 2023: भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में 3 डबल सेंचुरियन खिलाड़ी, बाकी की 9 टीमों का ऐसा है हाल
India World Cup Squad 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम में इस बार 3 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके नाम पर 50 ओवर फॉर्मेट में दोहरे शतक दर्ज हैं.
India Squad for ODI World Cup: आगामी वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है. मेगा टूर्नामेंट के लिए 5 सितंबर को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया था. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर आगाज करेगी. इस बार भारत की वनडे वर्ल्ड कप में टीम एक बिल्कुल नई चीज देखने को मिली है.
टीम इंडिया में शामिल 15 खिलाड़ियों में से 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर वनडे में दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम जहां 3 बार वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं इसके अलावा टीम में शामिल 2 युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और ईशान भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं.
ईशान किशन ने साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 210 रनों की पारी खेली थी. वहीं शुभमन गिल ने साल 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित होने वाला है.
अन्य 9 टीमों में सिर्फ 1 खिलाड़ी
भारत के अलावा आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाली अन्य 9 टीमों में यदि दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों को देखा जाए तो उसमें सिर्फ पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां का नाम है, जिन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ 8 खिलाड़ी ही दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो सके हैं. इसमें रोहित शर्मा के नाम पर 3 जबकि मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल, फखर जमां, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन और शुभमन गिल 1-1 बार यह कारनामा करने में कामयाब हुए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसी है टीम इंडिया: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: सभी टीमों पर भारी पड़ रहे पाकिस्तान के खिलाड़ी, इस मामले में पीछे छूटा भारत