दुबई: आईसीसी के द्वारा नई टेस्ट टीम की रैंकिंग की घोषणा कर दिया है. इस नई रैंकिंग में टीम इंडिया पहले स्थान पर कायम है जबकि ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज बराबर करने के कारण एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गया.



भारत ने हाल की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर 3-0 से हराया था. उसके अब भी 125 अंक हैं.



ऑस्ट्रेलिया के अब न्यूजीलैंड के बराबर 97 अंक हैं लेकिन दशमलव की गणना में वह पीछे चला गया है जिससे उसे एक पायदान नीचे खिसकना पड़ा. न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर काबिज हो गया है.



ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करायी. स्टीवन स्मिथ की टीम के इस सीरीज से पहले 100 अंक थे. ऑस्ट्रेलिया को चौथे स्थान पर बने रहने के लिये सीरीज में कम से कम 1-0 से जीत की दरकार थी.



भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड के 105 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है.



बांग्लादेश को सीरीज बराबर कराने के कारण पांच अंकों का फायदा हुआ. उसके अब 74 अंक हो गये हैं हालांकि वह पहले की तरह नौवें स्थान पर है. जिम्बाब्वे दसवें और अंतिम स्थान पर है.