(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Women T-20 World Cup: भारत या ऑस्ट्रेलिया, कौन ले जाएगा 1 मिलियन डॉलर की ईनामी राशि
आइसीसी की ओर से पे-परसेंटेज पर भी कड़ी मेहनत की गई है. Women T-20 World Cup में पहली बार सबसे ज्यादा इनामी राशि दी जा रही है.
नई दिल्ली : आईसीसी लगातार महिला-पुरुषों के बीच क्रिकेट को बराबर करने के लिए प्रयास कर रहा है. इसीलिए आईसीसी की ओर से पे-परसेंटेज पर भी कड़ी मेहनत की गई है. Women T-20 World Cup में पहली बार सबसे ज्यादा इनामी राशि दी जा रही है.
आपको बता दें कि आईसीसी ने घोषणा की थी कि 2018 की तुलना में 320 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी. इस बार आईसीसी की ओर से Women T-20 World Cup में 1 मिलियन डॉलर की ईनामी राशि बांटी जाएगी. भारतीय रुपयों में यह राशि लगभग 7 करोड़ रुपये है. वहीं उपविजेता टीम को 3.58 करोड़ की ईनामी राशि आईसीसी की ओर से दी जाएगी.इस बार का Women T-20 World Cup फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा है. यहां ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और पूरा देश बेटियों की जीत की उम्मीद में है. देशभर के लोग आज मेलबर्न में होने वाले Women T-20 World Cup में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं कर रहा है. अब देखना यह होगा कि यह ईनामी राशि भारत या ऑस्ट्रेलिया किस के हिस्से आती है.
अगर बारिश हुई तो क्या होगा ?
अगर फाइनल में बारिश ने बाधा डाली और मैच नहीं हो सका तो फिर आईसीसी ने इस समस्या से निपटने के लिए एक रिजर्व डे रखा है. यानि की मैच अगर 8 मार्च को नहीं हो पाता तो फिर इस मैच को 9 मार्च को खेला जाएगा. अब आपके मन में एक और सवाल आना लाज़मी है और वो है कि अगर 9 मार्च को भी बारिश हो गई तो फिर क्या होगा? सोमवार यानी रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच रद्द किया जाता है तो दोनों टीम यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा.