IND vs PAK: अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप... बाबर-रिजवान जमे, लेकिन फिर कैसे पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर सिमट गई? जानें वजह
World Cup 2023: बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तानी बैट्समैन लगातार पवैलियन लौटते रहे. जब बाबर आजम आउट हुए उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 155 रन था.
![IND vs PAK: अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप... बाबर-रिजवान जमे, लेकिन फिर कैसे पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर सिमट गई? जानें वजह India Pakistan Babar Azam Jasprit Bumrah IND vs PAK World Cup 2023 Latest Sports News IND vs PAK: अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप... बाबर-रिजवान जमे, लेकिन फिर कैसे पाकिस्तानी टीम 191 रनों पर सिमट गई? जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/c860e2ebbb1ee5b492d80ad0ad0570181697287141781428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK Innings Report: एक वक्त पाकिस्तानी टीम 2 विकेट पर 155 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खेल रहे थे, दोनों बैट्समैन आसानी से रन बना रहे थे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विकेट के लिए लगातार बॉलिंग चेज कर रहे थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ पाकिस्तानी टीम और फैंस ने शायद सोचा नहीं होगा. जी हां... बाबर आजम की टीम 191 रनों पर सिमट गई.
क्या से क्या हो गए देखते-देखते...
बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तानी बैट्समैन लगातार पवैलियन लौटते रहे. जब बाबर आजम आउट हुए उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 155 रन था. इसके बाद साउद शकील पवैलियन लौटे. साउद शकील के बाद इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान चलते बने. पाकिस्तान की उम्मीदें टिकी थीं ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज पर... लेकिन हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान फैंस को जश्न मनाने का मौका नहीं दिया. पाकिस्तानी टीम 200 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाई.
कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह फिर रवीन्द्र जडेजा...
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को आउट किया. अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. इमाम उल हक और मोहम्मद नवाज टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बॉल पर चलते बने. कुलदीप यादव ने साउद शकील और इफ्तिखार अहमद को आउट किया. वहीं, हसन अली और हारिस रऊफ रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान चमके, लेकिन...
दरअसल, पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छी बैटिंग कर रहे थे. दोनों खिलाड़ी आसानी से रन बना रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा अपने स्पिनर कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा से गेंदबाजी करवाते रहे. इसके बाद जसप्रीत बुमराह बॉलिंग करने आए. जसप्रीत बुमराह की बॉल पर बाबर आजम बोल्ड हो गए. फिर तो मानों पाकिस्तानी बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला शुरू हो गया. कुलदीप यादव ने साउद शकील को LBW आउट किया. इफ्तिखार अहमद कुलदीप यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की आठवीं हार तय!
कुलदीप यादव के बाद जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तानी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. मोहम्मद रिजवान के बाद शादाब खान चलते बने. इसके बाद बाकी कमी पूरी कर दी रवीन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने. हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज को आउट किया. रवीन्द्र जडेजा ने हसन अली और हारिस रऊफ को आउट कर पाकिस्तानी इनिंग को 191 रनों पर समेट दिया. इस तरह टीम इंडिया को लगातार तीसरी जीत के लिए 192 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)