IND vs PAK Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. अब यह मुकाबला सोमवार को यानि रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 16.4 ओवर में 121 रनों की पार्टनरशिप हुई. हालांकि, इसके बाद दोनों ओपनर पवैलियन लौट गए.


सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले...


भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर थे. इसके बाद बारिश हुआ हो गई. हालांकि, कोलंबो में काफी देर बार बारिश रूकी. जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को खेलने लायक बनाने की भरसक कोशिश की, लेकिन बारिश रूकने के बाद फिर बारिश शुरू हो गई. ग्राउंड स्टाफ की मेहनत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बारिश रुकने के बाद मैदान के गीले हिस्सों को सुखाने के लिए फोम और पंखों का भी इस्तेमाल किया. यहीं नहीं, कुछ मैदान कर्मी दर्शकों की कुर्सियां पोंछते नजर आए.


















सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो और वीडियो


सोशल मीडिया पर मैदान कर्मियों की जमकर तारीफ हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: एक-दूसरे को देखते रह गए पाकिस्तानी फील्डर, नहीं पकड़ पाए कैच, सोशल मीडिया पर बाबर आजम की टीम का उड़ा मजाक


IND vs PAK: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो पाकिस्तान को कितना दिया जाएगा लक्ष्य? पढ़ें मैच का पूरा गणित